Friday, November 18, 2011

श्रीविधि तकनीक से धान की अधिक उपज से किसान उत्साहित

भरगामा (अररिया) : श्री विधि तकनीक से हुई धान की बेहतर पैदावार को देखते हुए प्रखंड क्षेत्र के किसानों में खासा उत्साह है। बेहतर पैदावार हेतु किसानों ने इस नई तकनीक की सराहना करते हुए खेतिहर किसानों के लिए इसे हितकर बताया है।
निरीक्षण को पहुंचे कृषि सलाहकार राजकिशोर गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस नई तकनीक के माध्यम से धान की पैदावार प्रति एकड़ 25 से 30 क्विंटल हुआ है। जबकि पुरानी पद्धति से यही पैदावार 10 से 15 क्विंटल थी। इस विधि से धान की बेहतर पैदावार पाने वाले प्रखंड के किसानों में ब्रह्मदेव साह, अनन्त साह, रामाकांत यादव, गुलाब यादव, शंभू साह, शिवधारी यादव आदि ने बताया कि प्राकृतिक आपदाओं का दंश झेल रहे क्षेत्र के किसानों के लिए यह तकनीक एक वरदान है। खास बात यह है कि श्री विधि तकनीक में रासायनिक खाद का उपयोग भी अल्प मात्रा में किया जाता है जिससे लागत कम हो जाती है और पैदावार भी बेहतर होता है। किसानों ने श्री विधि तकनीक की सराहना करते हुये आर्थिक रूप से कमजोर या बेहतर पैदावार की अवधारणा रखने वाले खेतिहर किसानों के लिए इस तकनीक को हितकर बताया है।

0 comments:

Post a Comment