फारबिसगंज (अररिया) : लाइसेंसी (अनुज्ञप्तिधारी) मुहर्रम अखाड़े के प्रतिनिधियों की एक बैठक जुम्मन चौक स्थित मरहूम समाजसेवी ताहिर अंसारी के आवास पर आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता ढोलबज्जा के मो. ताहिर ने की।
बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों ने मुहर्रम व अन्य पर्वो के दौरान शांति और सद्भाव के लिए स्व. ताहिर अंसारी के किये गये कार्यो को याद किया। उनकी गैर मौजूदगी में भी उसी परंपरा को कायम रखने की प्रतिबद्धता जताते हुए लोगों ने सर्वसम्मति से कमेटी का पुनर्गठन किया।
पुनर्गठित ग्यारह सदस्यीय मुहर्रम समिति में वाहिद अंसारी को प्रधान महासचिव चुना गया। जबकि पूर्व मुखिया मो. हसीब को उप महासचिव, मो. गालिब को सचिव, मेंहदी हुसैन का उप सचिव मनोनीत किया गया। जबकि सदस्यों में मो. ताहीर, कैयुम,अरशद, मो. इसमाईल, समीद अंसारी, मो. मिकाईल व जमील अहमद शामिल हैं।
बैठक में उपरोक्त लोगों के अलावा साबिर ताहिर अंसारी, मो. शहनवाज आलम, नईमुद्दीन, समसुल मुखिया, इसलाम, मो. राजा, सैयद नासिर हुसैन, अंजर अंसारी, वजहूल कमर, मो. जावेद, मो. कफील, मोजाहिद अंसारी, अंजुम परवेज, मो. सुलेमान आदि उपस्थित थे।
बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों ने मुहर्रम व अन्य पर्वो के दौरान शांति और सद्भाव के लिए स्व. ताहिर अंसारी के किये गये कार्यो को याद किया। उनकी गैर मौजूदगी में भी उसी परंपरा को कायम रखने की प्रतिबद्धता जताते हुए लोगों ने सर्वसम्मति से कमेटी का पुनर्गठन किया।
पुनर्गठित ग्यारह सदस्यीय मुहर्रम समिति में वाहिद अंसारी को प्रधान महासचिव चुना गया। जबकि पूर्व मुखिया मो. हसीब को उप महासचिव, मो. गालिब को सचिव, मेंहदी हुसैन का उप सचिव मनोनीत किया गया। जबकि सदस्यों में मो. ताहीर, कैयुम,अरशद, मो. इसमाईल, समीद अंसारी, मो. मिकाईल व जमील अहमद शामिल हैं।
बैठक में उपरोक्त लोगों के अलावा साबिर ताहिर अंसारी, मो. शहनवाज आलम, नईमुद्दीन, समसुल मुखिया, इसलाम, मो. राजा, सैयद नासिर हुसैन, अंजर अंसारी, वजहूल कमर, मो. जावेद, मो. कफील, मोजाहिद अंसारी, अंजुम परवेज, मो. सुलेमान आदि उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment