Friday, November 18, 2011

हथियारों को दीवार पर लटका कर रखते हैं सुरक्षा कर्मी

अररिया : नगर थाना परिसर में बने ब्रिटिश कालीन भवन के जर्जर हो जाने से वहां रह रहे दो दर्जन से अधिक सुरक्षा कर्मियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। जर्जर छत व क्षतिग्रस्त फर्श व दीवाल से सुरक्षा कर्मियों को न तो सोने का उचित स्थान मिल रहा है और न ही हथियार रखने का सुरक्षित स्थान। अधिकांश सुरक्षा कर्मी अपने अपने हथियारों को रस्सी में बांधकर दीवाल में लटका कर रखने के लिए विवश होते हैं। खासकर बरसात के दिनों में यहां के सुरक्षा कर्मियों को हथियार तो दूर अपने तन को भी भींगने से बचा नहीं पाते हैं। बरसात के दिनों में छत से पानी की बूंदें इतना टपकने लगता है कि कक्ष के अंदर जल जमाव की स्थिति पैदा हो जाती है और उनके लिए खाना बनाना भी असंभव हो जाता है। भवन में डेरा जमाये कई सुरक्षा कर्मियों का कहना है कि भवन का छत कभी भी मौत को आमंत्रण दे सकता है। सुरक्षा कर्मियों ने बताया कि भवन की स्थिति इतनी दयनीय है कि उन लोगों को न सोने का सही जगह मिलता है और न ही हथियार रखने का सुरक्षित स्थान है। वहीं नगर पुलिस ने बताया कि भवन की मरम्मत के लिए उच्च अधिकारियों के माध्यम से विभाग को अवगत कराया जा चुका है।

0 comments:

Post a Comment