नरपतगंज (अररिया) : कन्या मध्य विद्यालय में साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत प्रखंड लोक शिक्षा समिति के तत्वावधान में प्रखंड के सभी पंचायतों के प्रेरकों को सर्वेक्षण हेतु प्रशिक्षण दिया गया। ज्ञात हो कि आगामी 20 नवंबर को असाक्षरों का सर्वे होना है। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख सुलोचना देवी, बीईओ आमीचन्द राम ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख सुलोचना देवी ने कहा आज भी महिलाएं अंगुठे लगा रही है प्रेरकों की समस्याएं आयेगी लेकिन समस्याएं से घबराना नही है महिलाओं को अंगुठे लगाने के निजात दूर कराना है वही बीईओ आमीचन्द राम ने कहा मुझे मुख्यमंत्री के हाथो अक्षर आंचल में जिले से अक्षर श्री का पुरस्कार मिला ये पुरस्कार आप लोगों के मेहनत का नतीजा है। हमे प्रखंड के हर महिला पुरुष को ठप्पा (अंगुठा) लगाने से दूर कराना है आप लोगों का सहयोग रहा तो इस बार दिल्ली में पुरस्कार मिलेगा। बैठक में शिक्षिका रामपरी देवी को मुख्यमंत्री के हाथों पुरस्कार मिलने की चर्चा भी हुई।
इस मौके पर प्रमुख सुलोचना देवी, बीईओ आमीचन्द राम, बीआरपी राजदेव बहरदार, केआरपी उमेश यादव, पंचायत समिति सिंह, रणधीर सिंह, चिंटू यादव, पवन सिंह, संजय शर्मा आदि मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment