अररिया : शिक्षा विभाग ने नियोजित चार हजार से अधिक प्राइमरी शिक्षकों के नियत मानदेय में बढ़ोतरी कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ये सभी शिक्षक वर्ष 2009 व 2011 के दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। डीईओ कार्यालय के प्राइमेरी शाखा से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2009 में 317 तथा 2011 में 4117 नियोजित शिक्षकों ने दक्षता परीक्षा पास की है। डीईओ ने विभागीय नियमानुसार परीक्षा फल प्रकाशन तिथि से उत्तीर्ण शिक्षकों के मानदेय में राशि बढ़ोतरी करने का आदेश जारी किया है। इसके तहत प्रशिक्षित शिक्षकों में 500 तथा अप्रशिक्षित शिक्षकों के नियत मानदेय में 300 रु. प्रतिमाह बढ़ोतरी होगी।
0 comments:
Post a Comment