कुर्साकाट(अररिया) : मानव संसाधन विकास विभाग के तत्वावधान में शिक्षा दिवस के अवसर पर पटना में आयोजित राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में सिकटी प्रखंड के ढेंगरी गांव निवासी केदार नाथ मिश्र का पुत्र अभिनव प्रखर ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना परचम लहराया है। आदर्श मध्य विद्यालय बरदाहा के आठवीं कक्षा के छात्र अभिनव प्रखर ने 35 जिलों के प्रतिभागियों के बीच हुई क्विज प्रतियोगिता में लेखन में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। बिहार प्रारंभिक शिक्षा के निदेशक आशुतोष कुमार ने डिजिटल कैमरा व डिक्सेनरी देकर उन्हें पुरस्कृत किया है। अभिनव प्रखर बचपन से ही मेधावी छात्र रहा है। चौदह वर्षीय अभिनव अपने इस सफलता पर फुले नहीं समा रहा है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय मां, पिता, चाचा राजेश एवं रत्नेश के साथ साथ विश्वनाथ मिश्र को दिया है।
0 comments:
Post a Comment