जोगबनी : सीमा सुरक्षा, तस्करी रोकने व राष्ट्र विरोधी तत्वों को सीमा क्षेत्र से दूर करने जैसे मुद्दों को ले कस्टम, एसएसबी, पुलिस, जीआरपी व आरपीएफ द्वारा बुधवार को संयुक्त गस्ती किया गया।
गस्ती का नेतृत्व एसएसबी के डिप्टी सेनानायक बीआर चौहान व कस्टम अधिकारी कर रहे थे। गश्ती दल पीलर संख्या 179 इस्लामपुर होते हुए भारत नेपाल के मुख्य सीमा पर पहुंच आने-जाने वालों व वाहनों को प्रशिक्षित डाग के साथ जांच किया। तत्पश्चात इन्द्रानगर की ओर चले गये। इस मौके पर सहायक सेनानायक रंजीत दास, जोगबनी थाना के नंद लाल पासवान, कस्टम के अजय गुप्ता व सांजिद उल्ला, जीआरपी व आरपीएफ के जवान शामिल थे।
गस्ती का नेतृत्व एसएसबी के डिप्टी सेनानायक बीआर चौहान व कस्टम अधिकारी कर रहे थे। गश्ती दल पीलर संख्या 179 इस्लामपुर होते हुए भारत नेपाल के मुख्य सीमा पर पहुंच आने-जाने वालों व वाहनों को प्रशिक्षित डाग के साथ जांच किया। तत्पश्चात इन्द्रानगर की ओर चले गये। इस मौके पर सहायक सेनानायक रंजीत दास, जोगबनी थाना के नंद लाल पासवान, कस्टम के अजय गुप्ता व सांजिद उल्ला, जीआरपी व आरपीएफ के जवान शामिल थे।
0 comments:
Post a Comment