अररिया : जिले में राष्ट्रीय सम विकास योजना के तहत चल रहे योजनाओं में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी सामने आयी है। गुणवत्ता को ताक पर रखकर कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग हो रहा है। इसका खुलासा डीएम एम. सरवणन की पहल पर गठित टीम द्वारा किये गये जांच से हुआ है। डीएम ने प्राप्त जांच प्रतिवेदन को सरकार को प्रेषित कर दिया है।
नरपतगंज प्रखंड अंतर्गत बढ़ेपारा में छतदार चबूतरा निर्माण में अनियतितता का मामला सामने आया है। चबूतरा का फर्स तथा छत का उपरी सतह कई जगह क्षतिग्रस्त हो गया है जबकि चबूतरे के छत से पानी का रिसाव भी हो रहा है। वहीं सम विकास योजना के तहत नरपतगंज पीएचसी में प्रसव केन्द्र निर्माण कार्य आज भी अपूर्ण है। डीएम श्री सरवणन ने इस लापरवाही के कारण भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता पर प्रपत्र क गठित करने का निर्देश जिला योजना पदाधिकारी को दिया है। जांच रिपोर्ट के अनुसार जनता उच्च विद्यालय पिठौरा में चार शीट का शौचालय निर्माण करना था, पर विभाग ने उसे एक साथ बना दिया, बीच में दीवाल देकर अलग करना मुनासिब नही समझा। यही नहीं वहां अब तक चापाकल भी नहीं लगाया गया है। सरकार को प्रेषित जांच रिपोर्ट पर गौर किया जाय तो राष्ट्रीय सम विकास योजना के तहत रानीगंज के रामानुग्रह उवि हांसा, कमलापुर में संपर्क पथ का कालीकरण कार्य आज तक प्रारंभ ही नहीं हुआ। रिपोर्ट के अनुसार संवेदक राशि लेकर फरार है। यही हालत मध्य विद्यालय हरिपुर बालक में सम्पर्क पथ का है। कार्य शुरू नहीं हुआ है और सम्वेदक राशि लेकर फरार है। हालांकि इन दोनों मामलों में डीएम ने कार्य प्रमंडल सं. 01 के कार्यपालक अभियंता को नया सम्वेदक का एकरारनामा तय कर भागने वाले से सूद सहित राशि वसूलने का निर्देश दिया है। बीएलडी उवि, प्रावि मफआ, मवि कबिलासा में भी संपर्क पथ का कार्य शुरू नहीं किया गया है। रानीगंज थाना का चारदीवारी निर्माण कार्य की कहानी तो बहुत पुरानी है। कई वर्ष से 600 फीट का कार्य बाकी ही है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकटी में प्रसव कक्ष तथा सम्पर्क पथ के कार्य में भारी पैमाने पर अनियमितता बरतने की बात सामने आई है। भरगामा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र महथावा का सम्पर्क पथ में तो स्टोन चिप्स की जगह लोकल बालू का प्रयोग किया जा रहा है। भरगामा के पीएचसी में प्रसव कक्ष में लगाना था मारबल और लगाया गया टाइल्स। लकड़ी शीशम व सागवान के जगह घटिया लकड़ी का प्रयोग हुआ। इसके अलावा पलासी, कुर्साकांटा, जोकीहाट आदि प्रखंड में सम विकास योजना के तहत संचालित कार्यो में अनियमितता बरती गयी है। डीएम ने प्राप्त रिपोर्ट को सरकार को प्रेषित करते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
नरपतगंज प्रखंड अंतर्गत बढ़ेपारा में छतदार चबूतरा निर्माण में अनियतितता का मामला सामने आया है। चबूतरा का फर्स तथा छत का उपरी सतह कई जगह क्षतिग्रस्त हो गया है जबकि चबूतरे के छत से पानी का रिसाव भी हो रहा है। वहीं सम विकास योजना के तहत नरपतगंज पीएचसी में प्रसव केन्द्र निर्माण कार्य आज भी अपूर्ण है। डीएम श्री सरवणन ने इस लापरवाही के कारण भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता पर प्रपत्र क गठित करने का निर्देश जिला योजना पदाधिकारी को दिया है। जांच रिपोर्ट के अनुसार जनता उच्च विद्यालय पिठौरा में चार शीट का शौचालय निर्माण करना था, पर विभाग ने उसे एक साथ बना दिया, बीच में दीवाल देकर अलग करना मुनासिब नही समझा। यही नहीं वहां अब तक चापाकल भी नहीं लगाया गया है। सरकार को प्रेषित जांच रिपोर्ट पर गौर किया जाय तो राष्ट्रीय सम विकास योजना के तहत रानीगंज के रामानुग्रह उवि हांसा, कमलापुर में संपर्क पथ का कालीकरण कार्य आज तक प्रारंभ ही नहीं हुआ। रिपोर्ट के अनुसार संवेदक राशि लेकर फरार है। यही हालत मध्य विद्यालय हरिपुर बालक में सम्पर्क पथ का है। कार्य शुरू नहीं हुआ है और सम्वेदक राशि लेकर फरार है। हालांकि इन दोनों मामलों में डीएम ने कार्य प्रमंडल सं. 01 के कार्यपालक अभियंता को नया सम्वेदक का एकरारनामा तय कर भागने वाले से सूद सहित राशि वसूलने का निर्देश दिया है। बीएलडी उवि, प्रावि मफआ, मवि कबिलासा में भी संपर्क पथ का कार्य शुरू नहीं किया गया है। रानीगंज थाना का चारदीवारी निर्माण कार्य की कहानी तो बहुत पुरानी है। कई वर्ष से 600 फीट का कार्य बाकी ही है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकटी में प्रसव कक्ष तथा सम्पर्क पथ के कार्य में भारी पैमाने पर अनियमितता बरतने की बात सामने आई है। भरगामा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र महथावा का सम्पर्क पथ में तो स्टोन चिप्स की जगह लोकल बालू का प्रयोग किया जा रहा है। भरगामा के पीएचसी में प्रसव कक्ष में लगाना था मारबल और लगाया गया टाइल्स। लकड़ी शीशम व सागवान के जगह घटिया लकड़ी का प्रयोग हुआ। इसके अलावा पलासी, कुर्साकांटा, जोकीहाट आदि प्रखंड में सम विकास योजना के तहत संचालित कार्यो में अनियमितता बरती गयी है। डीएम ने प्राप्त रिपोर्ट को सरकार को प्रेषित करते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
0 comments:
Post a Comment