अच्छे परिणाम कुर्साकांटा (अररिया) : प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में श्री विधि से की गई धान फसल के अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। धान की उपज काफी बढ़ी है। बीएओ मोहन प्रसाद द्विज तथा एसएमएस संजय सिंह ने कहा कि अगर किसान सरकार द्वारा बतायी गयी विधि को अधिक से अधिक अपनाने लगेंगे तो फसल का उत्पादन दोगुनी होगी। प्रयोग के तौर पर इस वर्ष श्रीविधि के द्वारा की गयी खेती का अच्छा नतीजा सामने आया है। सीमावर्ती इस क्षेत्र में मिट्टी और जलवायु के अनुकूल यह विधि सफल सिद्ध हुआ है। कृषि विभाग के एसएमएस एवं किसान सलाहकार के द्वारा पंचायत में कृषकों को इस विधि को अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
0 comments:
Post a Comment