सिकटी (अररिया) : एसएसबी 28 वीं बटालियन के तत्वावधान में केलाबाड़ी कैंप में गुरूवार को सामाजिक चेतना शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्राथमिक विद्यालय केलाबाड़ी व रहमतपुर मदरसा के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। सफल प्रतिभागियों को कापी, कलम व थाली देकर पुरस्कृत किया गया। वहीं शिविर को एसएसबी के सहायक सेनानायक टी.के. सरकार ने संबोधित करते हुए कहा कि एसएसबी यहां के ग्रामीणों के हर दुख सुख में शामिल होने के लिए तत्पर है। उन्होंने ग्रामीणों से एसएसबी को पूरा सहयोग देने का आहवान किया।
मौके पर एसएसबी के सीओ सुभाष सरकार, कैंप प्रभारी एल तलामते, देवी प्रसाद मंडल, बीओपी कमांडर सुरेन्द्र सिंह, सरपंच राजकुमार मंडल, बहादुर यादव आदि मौजूद थे। जबकि उद्घोषक के रूप में सुनील तिवारी उपस्थित थे। एसएसबी ने प्रा.वि. केलाबाड़ी व रहमतपुर मदरसा को एक कैरमबोर्ड, बालीबाल व फुटबाल प्रदान किया।
मौके पर एसएसबी के सीओ सुभाष सरकार, कैंप प्रभारी एल तलामते, देवी प्रसाद मंडल, बीओपी कमांडर सुरेन्द्र सिंह, सरपंच राजकुमार मंडल, बहादुर यादव आदि मौजूद थे। जबकि उद्घोषक के रूप में सुनील तिवारी उपस्थित थे। एसएसबी ने प्रा.वि. केलाबाड़ी व रहमतपुर मदरसा को एक कैरमबोर्ड, बालीबाल व फुटबाल प्रदान किया।
0 comments:
Post a Comment