कुसियारगांव (अररिया) : रोगी कल्याण समिति के सदस्य डा. एस आर झा ने गुरुवार की देर शाम सदर अस्पताल अररिया पहुंच कर अस्पताल में की जा रही चिकित्सा व इलाज प्रबंधन का मुआयना किया। उन्होंने पूरी व्यवस्था को बेहद घटिया बताते हुए उस पर अपनी गहरी नाराजगी जतायी।
डा. झा जो स्वयं वरीय चिकित्सक हैं, ने कहा कि अस्पताल में अब भी एक ही सूई और औजार से सिलाई की जा रही है। कम से कम दुर्घटनाग्रस्त मरीजों के इलाज में इतना तो जरूरी है कि प्रयुक्त औजार को स्टरलायज कर लिया जाय। उन्होंने बताया कि ऐसा नहीं किया जा रहा है, जिससे मरीजों को इन्फेक्सन हो सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि सफाई और भोजन में भी मरीजों के साथ दोहरी नीति अपनाई जा रही है। गरीबों के साथ भेदभाव हो रहा है। इतना ही नही गरीब मरीजों के लिए बनाये अस्पताल पर किसी और का कब्जा है। वहीं, उन्होंने प्रभारी डीएस डा. सत्यवर्द्धन से मिलकर बताया कि जननी बाल सुरक्षा योजना का लाभ लाभार्थी को छह माह देर से चल रहा है। इसमें स्टाफ बढ़ा कर तुरंत भुगतान रेगुलर किया जाय। उन्होंने कहा कि अस्पताल में दलालों की चांदी कट रही है, जबकि मरीज बदहाल हैं। श्री झा ने कहा कि इन मुद्दों को रोगी कल्याण समिति की बैठक में उठाया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment