Friday, November 18, 2011

किसान विरोधी नीति के खिलाफ आंदोलन करेगी राकांपा

अररिया : राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी अररिया के जिला कार्यकारिणी की बैठक जिलाध्यक्ष कन्हैया कुमार दास की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में सरकार की किसान विरोधी नीति के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया गया।
मुख्य वक्ता सह जिला सह प्रभारी फिरोज अहमद कुरैशी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता की गाढ़ी कमाई को विभिन्न यात्रा निकाल कर फिजूल खर्ची कर रहे हैं और पार्टी का प्रचार-प्रसार हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस रवैये के खिलाफ राकांपा आंदोलन करेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से सदस्यता अभियान में तेजी लाने का आह्वान भी किया। जिलाध्यक्ष श्री दास ने बताया कि जिले में बीस हजार प्राथमिक एवं एक हजार सक्रिय सदस्य बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया है।
मौके पर किसान सेल के जिलाध्यक्ष हरिनन्दन यादव, जयकृष्ण मंडल, रानीगंज प्रखंड अध्यक्ष दिनेश कुमार मंडल, अक्षयवट कुमार, राजेन्द्र विश्वास, राजीव चौधरी, महाकांत देव, अशोक राय, राम विनोद राय, प्रभाकर यादव, नरेश मंडल, अनन्त यादव, जय कुमार, अमित झा, इमरोज आलम, श्याम कुमार, तिलकेश्वर पासवान, तबरेज आलम आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment