Tuesday, December 20, 2011

जिले के 35 केंद्रों पर टीइटी परीक्षा आज से, तैयारी पूरी


अररिया : राज्य की अब तक की सबसे बड़ी टीइटी परीक्षा जिले के 35 केन्द्रों पर मंगलवार को होगी। परीक्षा बुधवार को भी होनी है। अररिया जिले में 48 हजार परीक्षार्थी इन दो दिनों में टीइटी की परीक्षा में शामिल होंगे। सिर्फ पेपर वन अर्थात इंटर स्तर वर्ग एक से पांच तक वाले वर्ग में 45728 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
परीक्षा की सफलता को लेकर डीएम एम. सरवणन तथा एसपी एस. लांडे द्वारा संयुक्त आदेश जारी कर अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। वहीं दोनों एसडीओ के द्वारा अपने-अपने क्षेत्राधीन केन्द्रों के आसपास 20 व 21 दिसंबर को परीक्षा समाप्ति तक धारा 144 लागू कर दिया गया है। परीक्षा के लिए सिर्फ अररिया अनुमंडल मुख्यालय में 19 तथा फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र में 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
कहां-कहां बनाया गया परीक्षा केन्द्र:-
टीइटी परीक्षा के लिए अररिया के आजाद अकादमी, हाईस्कूल अररिया, ग‌र्ल्स हाई स्कूल, हाईस्कूल आरएस, आदर्श मवि बाजार, आदर्श मवि ककुड़वा, अररिया कालेज, महिला कालेज, यादव इंटर कालेज, यादव डिग्री कालेज, मोहनी देवी आरएस, अररिया पब्लिक स्कूल, स्काटिस पब्लिक स्कूल, मदरसा इस्लामियां यतीम खाना, कन्या मध्य विद्यालय मध्य विद्यालय आरएस व कन्य मवि खरैय्या बस्ती एवं फारबिसगंज के ली एकेडमी, फारबिसगंज कालेज, कन्या मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय आरएस व कन्या मवि खरैय्या बस्ती एवं फारबिसगंज के ली एकेडमी, फारबिसगंज कालेज, कन्या मध्य विद्यालय, कन्या मवि गोरियारे, आईटीआई कालेज, डीजीएनयू हाईस्कूल, मध्य विद्यालय ढोलबज्जा, बीडीजी बालिका उवि, बाल मध्य विद्यालय, थाना मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय भद्रेश्वर, द्विजदेनी स्मारक उवि, मिथिला पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर तथा बीडीबीकेएस कालेज में परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
कब कितने छात्र होंगे शामिल: 20 दिसंबर को प्रथम पाली में पेपर वन के लिए 15300, द्वितीय पाली में पेपर वन के लिए हीं 15300 अभ्यर्थी शामिल होंगे। जबकि 21 दिसंबर को प्रथम पाली में पेपर वन के लिए 15128 तथा द्वितीय पाली में सिर्फ पेपर टू के लिए 5971 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

0 comments:

Post a Comment