जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के हड़वा चौक मालोपाड़ा प्रधानमंत्री सड़क पर दो वर्षो बाद भी दभड़ा हाट के निकट दास नदी पर पुल निर्माण नहीं होने से यातायात प्रभावित हो रहा है। जबकि यह सड़क अररिया व पूर्णिया जिले को जोड़ने वाली प्रमुख सड़क भी है। पुल नहीं बनने से खासकर चार पहिया व दुपहिया वाहनों के परिचालन में काफी कठिनाई हो रही है। जबकि बरसात के दिनों में तो लगभग छह माह नदी में पानी भरे रहने से पूरी तरह आवागमन ठप्प ही रहता है। बाकी छह माह नदी किनारे बने डायवर्सन के सहारे लोग किसी तरह आते-जाते हैं। दभड़ा, लोखड़िया, बहारबाड़ी, ललुवाबाड़ी, दोमोहना आदि गांव के लोगों ने बताया कि प्रधानमंत्री सड़क बने लगभग डेढ़ दो वर्ष बीत गये लेकिन दभड़ा हाट एवं ललुवाबाड़ी गांव के निकट दास नदी पर पुल अब तक नहीं बनने से सड़क महत्वहीन बना हुआ है। ग्रामीणों ने पुल निर्माण की शीघ्र मांग की है।
Tuesday, December 20, 2011
सड़क निर्माण के दो वर्षों बाद भी नहीं बना पुल
जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के हड़वा चौक मालोपाड़ा प्रधानमंत्री सड़क पर दो वर्षो बाद भी दभड़ा हाट के निकट दास नदी पर पुल निर्माण नहीं होने से यातायात प्रभावित हो रहा है। जबकि यह सड़क अररिया व पूर्णिया जिले को जोड़ने वाली प्रमुख सड़क भी है। पुल नहीं बनने से खासकर चार पहिया व दुपहिया वाहनों के परिचालन में काफी कठिनाई हो रही है। जबकि बरसात के दिनों में तो लगभग छह माह नदी में पानी भरे रहने से पूरी तरह आवागमन ठप्प ही रहता है। बाकी छह माह नदी किनारे बने डायवर्सन के सहारे लोग किसी तरह आते-जाते हैं। दभड़ा, लोखड़िया, बहारबाड़ी, ललुवाबाड़ी, दोमोहना आदि गांव के लोगों ने बताया कि प्रधानमंत्री सड़क बने लगभग डेढ़ दो वर्ष बीत गये लेकिन दभड़ा हाट एवं ललुवाबाड़ी गांव के निकट दास नदी पर पुल अब तक नहीं बनने से सड़क महत्वहीन बना हुआ है। ग्रामीणों ने पुल निर्माण की शीघ्र मांग की है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment