Sunday, December 18, 2011

फिर अंधेरे में डूबे शहर के चार वार्ड

अररिया : नप क्षेत्र के चार वार्डो में ट्रांसफार्मर खराब होने से फिर एक बार अंधेरे का साम्राज्य कायम हो गया है। इन वार्डो में आम लोगों के आंदोलन के बाद पंद्रह दिन पूर्व ही ट्रांसफार्मर लगाया गया था। लेकिन कम क्षमता होने के कारण ट्रांसफार्मर लोड नहीं ले पाया और वह जल्द ही खराब हो गया। कमोबेस शहर में विद्युत आपूर्ति की यही व्यवस्था है। वार्ड पार्षद अजीम अख्तर ने बताया कि कब्रिस्तान के निकट वाले ट्रांसफार्मर से शहर के वार्ड संख्या 21, 24, 25 एवं 28 के सैकड़ों उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति होती है। बीते जून माह में यह ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। उपभोक्ताओं ने आपसी सहयोग से ट्रांसफार्मर को ठीक कराया था। लेकिन जुलाई माह में वह पुन: खराब हो गया। वार्ड पार्षद ने बताया कि वे लोग विभागीय चक्कर लगाकर थक गए किंतु आपूर्ति बहाल नहीं हो पायी। जब सभी वार्डो के उपभोक्ताओं ने आंदोलन का रुख अख्तियार किया तो विभाग ने पिछले माह ही 200 केबी का ट्रांसफार्मर लगाया। लेकिन उपभोक्ताओं की ज्यादा संख्या होने के कारण वह भी लोड नहीं ले पाया और खराब हो गया।

0 comments:

Post a Comment