जोकीहाट : भीषण ठंड की वजह से प्रखंड क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पूर्व प्रमुख किश्वर नसीम ने जिला प्रशासन से विभिन्न चौक-चौराहों पर अलाव जलाने की मांग की है ताकि झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले एवं गरीब गुरबों को जाड़े से राहत मिल सके।
एक घर जला
रेणुग्राम: फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र रमई गांव के मो. सफीक के घर में अचानक आग लगने से घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित ने इसकी सूचना अंचलाधिकारी को दे दी है।
बाधित बिजली से परेशानी
रेणुग्राम: फारबिसगंज प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में दो दिन से बिजली नहीं रहने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। गौरतलब है कि अम्हारा, खवासपुर, सिमराहा, मानिकपुर, घोड़ाघाट, रमई आदि कई गांव में दो दिन से बिजली की सप्लाई बाधित है। जिससे लोग अंधेरे में रह रहे है।
मांग
रेणुग्राम: मानिकपुर उच्च पथ के निकट से हलहलिया होते हुए तिरसकुंड नहर तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क बनवाने की मांग पंचायत समिति सदस्या जुबैदा खातुन ने सरकार से की है।
0 comments:
Post a Comment