Sunday, December 18, 2011

शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त रही सचिवालय सहायक परीक्षा


अररिया : बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा रविवार को आयोजित प्रथम स्नातक स्तरीय परीक्षा 2010 जिले के 11 केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गयी। कुल 4862 छात्रों में 1617 परीक्षा से अनुपस्थित रहे। अररिया के आठ तथा फारबिसगंज के तीन परीक्षा केंद्रों पर सचिवालय सहायक पद के लिए आयोजित परीक्षा में किसी तरह का शोर शराबा नही हुआ।
परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए नोडल पदाधिकारी उपर समाहत्र्ता कपिलेश्वर विश्वास तथा सहायक नोडल पदाधिकारी डीइओ राजीव रंजन प्रसाद सभी केंद्रों का जायजा लेते रहे। ग‌र्ल्स हाई स्कूल से कुछ अभ्यर्थियों द्वारा प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका की कांपी लेकर भागने की सूचना है। अररिया कालेज, ग‌र्ल्स हाई स्कूल, अररिया पब्लिक स्कूल, हाईस्कूल, आजाद एकेडमी, अलशम्स मिल्लिया कालेज, पीपुल्स कालेज तथा मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल आरएस एवं फारबिसगंज के फारबिसगंज कालेज, बीडीजी ग‌र्ल्स उवि तथा ली एकेडमी में सचिवालय सहायक पद के लिए आयोजित परीक्षा का केंद्र बनाया गया था। परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने तमाम प्रशासनिक, पुलिस पदाधिकारी को बधाई दिया है। रविवार को परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए एसडीओ डा. विनोद कुमार, गिरिवर दयाल सिंह, एसडीपीओ मो. कासिम, विकास कुमार अपने-अपने क्षेत्रों के केन्द्रों पर लगातार गश्त करते दिखे।
जबकि फारबिसगंज के तीनों केन्द्रों पर वरीय उप समाहत्र्ता रंजन कुमार चौहान व अररिया के केन्द्रों पर डीटीओ सदनलाल जमादार, डीआरडीए निदेशक जफर रकीब, उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार सिंह, उड़नदस्ता दल के रूप में घूमते नजर आये। वहीं फारबिसगंज के तीन केन्द्रों पर डीसीएलआर मुकेश कुमार सिन्हा व अररिया के परीक्षा केन्द्रों पर वरीय उप समाहत्र्ता कैय्यूम अंसारी, विधान चन्द्र यादव व एमडीएम प्रभारी रविन्द्र राम पेट्रोलिंग कर रहे थे। एसी श्री विश्वास व डीईओ श्री प्रसाद ने शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न होने की बात कही है।
बाक्स के लिए
अनुपस्थित रहे डेढ़ हजार से अधिक अभ्यर्थी
अररिया, संसू: कंपकपाती ठंड का असर रविवार को आयोजित सचिवालय सहायक पद के परीक्षा में खूब दिखा। जिले के 11 केन्द्रों पर 4862 अभ्यर्थियों का परीक्षा केन्द्र बनाया गया था। लेकिन परीक्षा में मात्र 3245 अभ्यर्थी शामिल हुए तथा 1617 अनुपस्थित रहे। जिला पदाधिकारी के गोपनीय प्रशाखा से मिली जानकारी के अनुसार ग‌र्ल्स हाईस्कूल अररिया में 197, मिल्लिया कालेज में 125, पीपुल्स कालेज में 12, हाई स्कूल अररिया में 124, आजाद एकेडमी में 116, एपीएस में 158, मोहनी देवी में 93, अररिया कालेज में 112 तथा फारबिसगंज कालेज में 254, बीडीजी ग‌र्ल्स उवि में 167 तथा ली एकेडमी में 151 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नही हो पाये। बताया गया कि ठंड के कारण इतनी संख्या में परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

0 comments:

Post a Comment