फारबिसगंज(अररिया) : एसएसबी 24 वीं बटालियन बथनाहा की टीम ने शनिवार की देर शाम फारबिसगंज स्टेशन पर जोगबनी से दिल्ली जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस में छापेमारी कर हजारों रूपये मूल्य का चाइनीज लहसुन बरामद किया।
उल्लेखनीय है कि तस्करों द्वारा इन दिनों विदेशी सुपाड़ी, चाइनीज लहसुन जैसे प्रतिबंधित सामग्री बोरी में नहीं रखकर सीटों के नीचे फैलाकर ले जाया जाता है, ताकि छापेमारी के दौरान सुरक्षा एजेंसियों को उन्हें उतारने में कठिनाई हो। फलस्वरूप शनिवार की रात एसएसबी जवानों ने सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन के स्टेशन पर रूकते डिब्बों की घेराबंदी कर मोर्चा संभाला तो कई यात्री सकते में आ गये और ट्रेन से नीचे उतर आये। इस बीच एसएसबी की टीम ने जनरल बोगी में छापेमारी करते हुए हजारों रूपये का विदेशी लहसुन जब्त कर उतार लिए। किंतु उनके अनुरोध के बावजूद भी कटिहार कंट्रोल रूम से अनुमति प्राप्त नहीं होने के कारण ट्रेन के ठहराव में विस्तार नहीं हो पाया और जानकारों के अनुमान के मुताबिक कई लाख का लहसुन एवं अन्य सामान समयाभाव में नहीं उतारा जा सका। हालांकि इस अभियान में भी कोई तस्कर गिरफ्त में नहीं आया, लेकिन सूत्रों के अनुसार एसएसबी की लगातार छापेमारी से तस्करों में खलबली मची हुई है। छापेमारी के दौरान आरपीएफ प्रभारी एहसान अली और उनकी टीम भी मुस्तैद थी।
0 comments:
Post a Comment