Sunday, December 18, 2011

खुले आसमान के नीचे पढ़ने को विवश छात्र


भरगामा (अररिया) : कड़ाके की ठंड में भी प्रखंड के नवसृजित टोला स्थित मुसहरी टोला पैकपार के बच्चे खुले आसमान के नीचे पढ़ाई करने को विवश हैं। स्कूल को न तो भवन है और न ही जमीन।
शिक्षा विभाग भले ही इस सच्चाई से बेखबर हो लेकिन सच्चाई यह है कि चाहे शीतलहर हो या चिलचिलाती धूप, विद्यालय के बच्चों को खुले आसमान के नीचे पढ़ाई करने पर मजबूर हैं। ग्रामीण छेदी लाल ऋषि, झुमक लाल ऋषि, सीतानन्द ऋषि, राम सेवक ऋषि ने कहा है कि चुनाव के पूर्व स्थानीय मुखिया ने विद्यालय में जमीन देने की बात कही। लेकिन चुनाव के लगभग नौ माह बीत जाने के बाद भी अब तक जमीन मुहैया नही करा सकी। जिस कारण विद्यालय का भवन निर्माण नही हो सका है। वहीं विद्यालय के स्वयंसेवक अनिल ऋषि का कहना है कि विद्यालय में कुल नामांकित बच्चों की संख्या 225 है। जिसमें सिर्फ महादलित परिवार के बच्चे ही हैं। विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव अनिता देवी का कहना है कि विगत चार वर्षो से विद्यालय के बच्चों कड़ाके की ठंड, चिलचिलाती धूप व बरसात में खुले आसमान के नीचे पढ़ने को विवश है। वहीं विद्यालय में नामांकित पवन ऋषि, सचिन कुमार, कुंदन कुमार आदि ने बताया कि कई माह से मध्याह्न भोजन भी बंद पड़ा है। जबकि प्रधानाध्यापक फूल कुमारी से संपर्क नही हो पाया।

0 comments:

Post a Comment