Sunday, December 18, 2011

तीन केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न

फारबिसगंज(अररिया) : सचिवालय सहायक पद को लेकर आयोजित परीक्षा हेतु फारबिसगंज बनाये गये तीन परीक्षा केंद्रों पर रविवार को शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न हुई। तीनों परीक्षा केंद्र पर करीब 1765 परीक्षार्थियों के लिए बैठने की व्यवस्था की गयी थी जिसमें फारबिसगंज कालेज परीक्षा केंद्र पर 804 परीक्षार्थी, भगवती देवी गोयल बालिका उच्च विद्यालय केंद्र पर 486 परीक्षार्थी तथा ली अकादमी परीक्षा केंद्र पर 475 परीक्षार्थी को शामिल होना था। परीक्षा के सफल संचालन को लेकर फारबिसगंज एसडीओ जीडी सिंह, एसडीपीओ विकास कुमार, इंस्पेक्टर एसएन चौधरी, थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ठाकुर, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद ने परीक्षा केंद्रों का मुआयना किया। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी थी। वहीं गोयल स्कूल की केंद्राधीक्षक सह प्राचार्या गीता देवी, ली अकादमी के केंद्राधीक्षक सह प्राचार्य शिवनारायण दास, बीइइओ चंदन प्रसाद परीक्षा केंद्र पर मौजूद थे। परीक्षा केंद्रों पर किसी प्रकार के अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

0 comments:

Post a Comment