Sunday, January 8, 2012

सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन में दो शयनयान कोच जोड़े जाने से हर्ष


फारबिसगंज (अररिया) : जोगबनी से आनंद बिहार, दिल्ली तक चलने वाली सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन में तीन जनवरी से दो अतिरिक्त शयनयान कोच जोड़े जाने से यहां के रेल यात्रियों ने हर्ष व्यक्त किया है। अब इस ट्रेन में कुल निर्धारित स्लीपर कोच की संख्या सात हो गई है जिसका सीधा फायदा सीमावर्ती क्षेत्र के रेल यात्रियों को मिलेगी।
रेल यात्री सलाहकार समिति के सदस्य विनोद सरावगी एवं बछराज राखेचा ने नियमित शयनयान कोचों की संख्या बढ़ाये जाने पर विभागीय अधिकारियों को साधुवाद देते हुए कहा कि सलाहकार समिति और सांसद प्रदीप सिंह इसके लिए लंबे अरसे से प्रयासरत थे। श्री सरावगी ने कहा कि यूं तो सांसद के प्रयास से इतने दिनों तक पीक सीजन में दो अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे थे परंतु उनका आरक्षण नियमित नही था। जबकि नियमित कोच लगने से कंप्यूटर पर भी कोच संख्या एस- 6 और एस-7 का आरक्षण नियमित रूप से यात्रियों को मिलने लगा है। बताया कि सांसद श्री सिंह सीमांचल एक्सप्रेस को कुल रैक जिसमें कुल ग्यारह स्लीपर, दो थ्री एसी, छह सधारण एवं एक पैंट्री कार यानी कुल 24 कोचों का ट्रेन दिल्ली के लिए चलाने को प्रयासरत हैं। वहीं कई यात्रियों का मानना है कि इस महत्वपूर्ण ट्रेन को कुल रैक के अलावा नए कोच लगवाना भी आवश्यक है। क्योंकि सभी कोचों की हालत जर्जर हो चुकी है।

0 comments:

Post a Comment