Sunday, January 8, 2012

सीमांचल यात्रा के तहत होगा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

बथनाहा (अररिया) : आगामी 19 जनवरी को बथनाहा स्थित एसएसबी 24वीं बटालियन के मुख्यालय में लोक गीत एवं लोक नृत्य से सजी भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस बाबत सेनानायक एकेसी सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम इलाहाबाद के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कल्चर सेंटर इलाहाबाद के नार्थ सेंट्रल जोन के द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र में जागरूकता लाने के उद्देश्य से सीमांचल यात्रा के तहत 8 जनवरी को बगहा से इस कार्यक्रम की शुरूआत किया जायेगा जो सीमा पर स्थापित सभी एसएसबी मुख्यालय से होता हुआ किशनगंज में जाकर समाप्त होगा। सेनानायक ने बताया कि सीमांचल यात्रा में 10 राज्यों के करीब 130 कलाकार शामिल हैं जो सभी लोक भाषा में गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति से जन जागरण अभियान में लगे हुए है। सेनानायक ने बताया सीमांचल यात्रा में आने वाले सभी कलाकारों का बथनाहा में भव्य स्वागत किया जायेगा। इसके लिए तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम कई भीआईपी गेस्ट भी मौजूद रहेंगे।

0 comments:

Post a Comment