कुर्साकाटा: कुर्साकाटा थाना क्षेत्र के कपड़फोरा में जय अम्बे नामक स्वयंसेवी संस्था द्वारा लगाए गए बंध्याकरण शिविर के संबंध में सीएस हुस्नआरा बहाज ने कहा है कि विभाग ने उसे एक साल के लिए मान्यता प्रदान किया है। ज्ञात हो कि ग्रामीणों की सूचना पर एसपी शिवदीप लांडे ने वहां छापामारा था तथा अव्यवस्थित माहौल में महिलाओं का आपरेशन किए जाने व एक्सपायरी दवा मरीजों को दिए जाने के आरोप में संस्था के तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। साथ ही कुर्साकाटा के चिकित्सा प्रभारी को प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया। मामला तूल पकड़े जाने के बाद सीएस श्रीमती बहाज शिविर का निरीक्षण करने पहुंची। वहां उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देश पर उक्त संस्था को ग्रामीण क्षेत्रों में बंध्याकरण शिविर लगाने का निर्देश दिया गया था। एक्सपायरी दवा वितरण किए जाने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि एक दवा एक माह पूर्व की एक्सपायरी पायी गयी है जिसकी जांच की जा रही है। इधर देर शाम तक प्राथमिकी दर्ज किए जाने की प्रक्रिया जारी थी।
0 comments:
Post a Comment