फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गिरजानंद कापरी ने रविवार को काली पूजा मेला परिसर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान श्री कापरी ने मेला में चल रहे थियेटर तथा चित्रहार परिसर का निरीक्षण कर वहां साफ सफाई, भोजन, पेयजल आदि का जायजा लिया। उन्होंने थियेटर तथा चित्रहार परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था व कलाकारों एवं कर्मियों को दिये जाने वाले भोजन आदि पर उन्होंने नाराजगी जतायी। उन्होंने उनके संचालकों को भोजन एवं पेयजल की गुणवत्ता में सुधार लाने का सख्त निर्देश दिया। इस दौरान शोभा थियेटर, न्यू चांदनी थियेटर, चित्रहार के संचालक, मेला ठेकेदार मो. तौहीद सहित नप कर्मी चंद्रनाथ चंदन आदि मौजूद थे। मेला ठेकेदार के द्वारा मेला में बिजली के खंभों पर बल्ब लगाने, सड़कों तथा गंदगी वाले स्थानों पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने की मांग अधिकारी से की गयी। जिस पर अधिकारी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। साथ ही मेला में पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के समुचित व्यवस्था नहीं किये जाने की बात ठेकेदार द्वारा कही गयी। मालूम हो कि काली पूजा मेला की निविदा इस बार से नगर परिषद के द्वारा निकाली गयी है। जिससे मेला में सुविधाएं तथा सुरक्षा मुहैया कराने की जवाबदेही नप प्रशासन पर आ गयी है।
0 comments:
Post a Comment