Sunday, January 8, 2012

पूर्वाचल क्षेत्र के विकास को ले घोषणा पत्र जारी


जोगबनी (अररिया) : नेपाल के पूर्व क्षेत्र में आर्थिक विकास के लिए उद्यमी व व्यवसायियों ने 11 सूत्री विराटनगर घोषणा पत्र जारी किया है।
जारी घोषणा पत्र में पूर्वाचल में आर्थिक विकास में कृषि व पशुपालन व्यवसाय को बढ़ावा देने पर विशेष बल दिया गया है। इसके लिए एग्रो इंडिया को बाजार में पहुंचाने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। साथ ही भारतीय सीमा से सटे मोरंग के बुधनगर स्थित निर्माणाधीन एकीकृत चेक पोस्ट हेतु जमीन का हस्तानांतरण अतिशीघ्र करवाना तथा चीन से व्यापारी हेतु किमाथांका सड़क मार्ग एवं भारत से व्यापार हेतु निर्मली-कुनौली रेलमार्ग, बंगलादेश व भूटान सड़क मार्ग खोलने संबंधी मांग की जानकारी पूर्वाचल क्षेत्रीय उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष किशोर प्रधान ने दी।
कृषि उत्पादन चाय, इलाइची आदि के उत्पादन को विकसित करने हेतु झांपा में प्रसाधन एवं कोल्ड हाउस की भी स्थापना की बात कही गयी है। उन्होंने कहा कि रसायनिक खाद उत्पादन हेतु सार्वजनिक निजी साझेदारी के तहत अध्यन कर तथा उद्योग स्थापना कर उर्जा संकट के समाधान हेतु अल्पकालीन रूप से भारत से आये ट्रांसमिसन लाइन को इक्ट्ठा कर 39 मेगावाट बिजली उत्पादन करने की बात घोषणा पत्र में शामिल हैं। साथ ही पूर्वाचल में पयर्टन के विकास के लिए धार्मिक, प्राकृतिक तथा सांस्कृतिक क्षेत्र का चयन कर पयर्टन को बढ़ावा दिया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment