Sunday, January 8, 2012

सेवानिवृत कर्मी को नहीं मिला सेवांत लाभ,हाईकोर्ट का आदेश भी बेअसर

बथनाहा (अररिया) : कार्यपालक अभियंता सिंचाई प्रमंडल कार्यालय बथनाहा में वर्क चार्ज खलासी के पद से सेवानिवृत हुए रामदेव राम की फरियाद नक्कारखाने में तूती की आवाज बन कर रह गयी है। पीड़ित श्री राम को आज तक सेवांत लाभ व अन्य सुविधाएं नहीं मिल पायी है। जबकि इस संबंध में माननीय उच्च न्यायालय पटना के द्वारा एलपीए मुकदमा नं. 775/11, रामदेव राम बनाम बिहार सरकार मामले में दिनांक 17.08.2011 को माननीय शिव कीर्ति सिंह, एवं शिवाजी पांडेय, न्याय मूर्तिगण के दोहरे बेन्च के द्वारा न्यायादेश पारित कर विभागीय अधिकारी को उन्हें सरकार द्वारा देय सारी सुविधाएं देने को कहा है। लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण वे आज भी दर-दर की ठोकरें खाने को विवश हैं। पीड़ित श्री राम ने बताया कि वे रोहतास जिला के वस्तीपुर ग्राम के इन्द्रपुरी थाना क्षेत्र के निवासी हैं। वृद्धावस्था के कारण उन्हें बार बार यहां आने जाने में काफी परेशानी होती है। वहीं इस संबंध में कार्यपालक अभियंता, बथनाहा ई. राजवल्लभ यादव ने बताया कि वे विभागीय आलाअधिकारियों को पत्राचार किये हैं। जबकि ई. सुरेश चौधरी, मुख्य अभियंता, पूर्णिया ने मामले के संदर्भ में पीड़ित को न्याय दिलाए जाने का आश्वासन दिया है।

0 comments:

Post a Comment