Sunday, January 8, 2012

मुख्य सड़कें चकाचक पर गांव की गलियां रह गई संकरी


भरगामा(अररिया) : प्रखंड से गुजरने वाली मुख्य सड़क तो चकाचक कर ली गयी है किंतु गांव की गलियां अब भी संकरी और उपेक्षित ही हैं। विभिन्न गांवों तक जाने वाली पहुंच पथ का जीर्णोद्वार वर्षो बाद भी संभव नहीं हो पाया है।
अररिया-सुपौल, सैफगंज-भरगामा, भरगामा से परसाहाट होते हुए धनेश्वरी जाने वाली मुख्य सड़क तथा धनेश्वरी- बनमनखी, चरैया-बनमनखी आदि मुख्य सड़क का तो निर्माण कर लिया गया है लेकिन खुटहा, बैजनाथपुर, खजुरी, मिलिक, गांधी नगर, पैकपार, मोजहा, रघुनाथपुर आदि प्रखंड के विभिन्न गांवों तक जाने वाली पहुंच पथ आज भी उपेक्षित हैं। जीर्णोद्वार नहीं हो पाने से उन सड़कों की स्थिति काफी जर्जर है। हालांकि बीआरजीएफ, पंचायत की योजनाओं, मनरेगा व अन्य योजना मद से सड़कों की मरम्मत के नाम पर पैसे की निकासी होती रही है लेकिन कथित भ्रष्टाचार के कारण योजना धरातल से दूर ही रही तथा केवल कागजी खानापूर्ति कर ली गयी। लिहाजा आज भी उक्त गांव तक जाने वाली सड़कों की स्थिति जर्जर बनी हुई है।

0 comments:

Post a Comment