बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड के बसैटी पंचायत में आजादी के दशकों बाद भी बिजली उपलब्ध नहीं होने से ग्रामीणों में सरकार के प्रति नाराजगी व्याप्त है। जबकि बसैटी पंचायत राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत चिन्हित गांव की सूची में शामिल है। इस गांव में बीपीएल एवं एपीएल के सैकड़ों उपभोक्ता भी बने हैं। ग्रामीण मुख्तार अंसारी, मो. इमतियाज अंसारी, रवीन्द्र पासवान आदि बताते हैं कि इस पंचायत में 14 वार्ड हैं। लगभग साढ़े छह हजार वादी वाले गांव में चार-पांच माह पूर्व केवल वार्ड नं. 05 में एक 16 केबी का ट्रांसफार्मर लगाया गया था। जो मात्र दो माह में ही खराब हो गया। जिसकी जानकारी विभाग को दी गई। परंतु आज तक ट्रांसफार्मर ठीक नहीं हो पाया। इसके अलावे बसैटी हाट सहित अन्य वार्डो में जनप्रतिनिधियों सहित विभाग ने दर्जनों वार बिजली उपलब्ध कराने का आश्वासन देता रहा। परंतु लोग आज 18वीं शताब्दी में जीने को विवश है। ग्रामीणों ने बसैटी में शीघ्र बिजली उपलब्ध कराने की मांग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व विभाग से की है।
0 comments:
Post a Comment