Sunday, January 8, 2012

मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचा एबीएम सिकटी पथ


अररिया : दशकों से उपेक्षित एबीएम सिकटी पथ का मामला सेवा यात्रा पर पूर्णिया पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में पहुंचा। मदनपुर, बैरगाछी एवं आसपास के गांवों के एक दर्जन लोगों का शिष्टमंडल दरबार में पहुंचकर सड़क का जीर्णोद्धार करवाने की गुहार लगायी। शिष्टमंडल ने इस संबंध में एक गुहार पत्र भी मुख्यमंत्री को सौंपा। वहीं आगामी मदनेश्वर धाम मेला को ले सड़क को सुचारु करवाने की मांग शिष्टमंडल ने जिला पदाधिकारी से करने का मन बनाया है। शिष्टमंडल में शामिल सदस्यों का कहना है कि मेला को ध्यान में रखते हुये मार्ग पर बने जगह-जगह गड्ढे एवं ध्वस्त पुल पुलिए को तत्काल ठीक नही करवाया गया तो आगामी 4 फरवरी को जिला मुख्यालय में ऐतिहासिक धरना का आयोजन किया जायेगा।
यह निर्णय मकर संक्रांति को लेकर बीते 5 जनवरी को मदनपुर बाजार में ग्रामीणों द्वारा आयोजित बैठक में ली गयी थी। शिष्ट मंडल सदस्यों में मदनपुर के गंगाकांत झा, मायाकांत मिश्र, शिवशंकर भारती, अभय कुमार झा बबलू, श्रवण कुमार मंडल, द्विजेन्द्र नाथ मिश्र, अरुण कुमार भगत आदि ने बताया कि अररिया एवं सिकटी प्रखंड के सैकड़ों गांवों को काफी मशक्कत झेलने के बाद रोड का निर्माण तो हुआ लेकिन पुल के अभाव में यातायात आज तक सुचारु नही हो पाया। जबकि अब रोड भी टूटने के कगार पर है। शिष्टमंडल के सदस्यों ने यह भी बताया कि मकर संक्रांति के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं जलाभिषेक के लिये मदनेश्वर धाम पहुंचते हैं। लेकिन यातायात व्यवस्था दुरूस्त नही रहने से श्रद्धालुओं को परेशानी झेलना पड़ सकता है।

0 comments:

Post a Comment