Tuesday, February 28, 2012

दो वर्ष में ही जर्जर हो गयी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क

रेणुग्राम (Renu Gaon Firbesganj) : फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के खवासपुर बाजार से कौआचाड़ गांव होते हुए अररिया प्रखंड के पटेगना तक जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। इस सड़क में कई स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन जाने से आये दिन छोटी बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती है। ग्रामीणों ने उक्त सड़क की मरम्मत करवाने की मांग जिला प्रशासन से की है। कौआचाड़ गांव के राजीव ऋषिदेव, राजेन्द्र कुमार आदि ने बताया कि यह महत्वपूर्ण सड़क जो दो प्रखंडों को जोड़ती है उसे प्रधान मंत्री ग्रामीण योजना से बने लगभग दो वर्ष हुए हैं लेकिन यह सड़क काफी जर्जर हो गई है। सड़क में कौआचाड़ गांव एवं भलुआ नदी के बीच कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं वहीं कई स्थानों पर तो पीच एवं गिट्टी भी उखड़ गई है। सड़क में गड्ढे बने रहने के कारण लोगों को खेत होकर गुजरना पड़ता है। सड़क निर्माण कंपनी द्वारा पांच वर्ष तक रख-रखाव का वायदा भी किया गया था लेकिन सड़क के रख-रखाव की दिशा में आज तक कोई ठोस कदम नही उठाया गया है। जिसके चलते आवागमन में भारी असुविधा बनी है। ग्रामीणों ने उक्त सड़क की मरम्मत की मांग सरकार से की है।

0 comments:

Post a Comment