Tuesday, February 28, 2012

नोबेल मेडिकल कालेज में शुरू हुई किडनी प्रत्यारोपण की सुविधा

बथनाहा (Bathnaha Araria) : विराटनगर (नेपाल) के कंचनबाड़ी में स्थित नोबेल मेडिकल कालेज एंड हास्पीटल उपलब्धि का एक और कीर्तिमान स्थापित किया है। यहां न केवल किडनी की शल्यक्रिया शुरू कर दी गयी है बल्कि किडनी का प्रत्यारोपण की सुविधा भी उपलब्ध है। नोबेल के प्रबंध निदेशक डा. सुनिल कुमार शर्मा ने बताया कि किडनी के प्रत्यारोपण एव शल्य क्रिया (आपरेशन) के लिए भारत के जालंधर स्थित नेशनल किडनी हास्पिटल के प्रसिद्ध चिकित्सक राजेश कुमार अग्रवाल तथा नेपाल के प्रसिद्ध सर्जन डा. संतोष का सेवा लिया गया है। प्रबंध निदेशक डा. शर्मा ने बताया कि नोबेल में किडनी के आपरेशन एवं प्रत्यारोपण में न केवल अत्याधुनिक तकनीकी का प्रयोग किया जा रहा है बल्कि यह भारत के किसी भी अस्पताल से सस्ता एवं सुविधाजनक भी है। इस बाबत नोबेल मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के मार्केटिंग चीफ अजित देव ने बताया कि यहां मात्र 20 से 25 हजार रु. में आपरेशन होता है। श्री देव ने कहा कि नोबेल में नेपाल के साथ-साथ समाज के विभिन्न क्षेत्र में कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता, जन प्रतिनिधि, चिकित्सक, शिक्षक, पत्रकार आदि भारतीय नागरिक को चिकित्सा सुविधा कार्ड दिया गया है। जिस पर उन्हें विभिन्न प्रकार के जांच एवं आपरेशन में 25 प्रतिशत से 40 प्रतिशत तक की छूट प्रदान की जाती है।

0 comments:

Post a Comment