Tuesday, February 28, 2012

लीड: फर्जी डाक्टर के क्लिनिक पर छापा, दवाएं बरामद

फारबिसगंज(Forbesganj Araria) : नरपतगंज पुलिस तथा स्पेशल सेल के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को नरपतगंज के बढेपारा पंचायत के चकला गांव में एक झोला छाप डाक्टर के यहां छापेमारी कर बड़ी मात्रा में दवाएं बरामद की है जिनमें कुछ एक्सपायरी दवा भी शामिल है। पुलिस ने मौके से झोला छाप डाक्टर सह पंचायत के सरपंच पति जयनाथ झा के पुत्र विनोद झा से पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। अररिया एसपी शिवदीप लांडे फारबिसगंज पहुंचकर मामले की छानबीन की तथा पकड़े गए युवक विनोद झा से आवश्यक पूछताछ की। एसपी श्री लांडे ने बताया कि जयनाथ झा फर्जी चिकित्सक हैं जिसके यहां बिना लाइसेंस के ही अवैध तरीके से दवा बेची जाती थी। उन्होंने कहा कि ड्रग इंस्पेक्टर उदय बल्लभ को सूचना दी गयी है जिनके द्वारा मामले की गहन जांच कर समुचित कार्रवाई की जायेगी। बरामद दवा की कीमत करीब एक लाख रूपये आंकी जा रही है। उनमें क्लाट नामक दवा अत्यधिक रक्त स्राव को रोकने में काम आता है। इस दवा की बरामदगी पर एसपी ने हैरानी जाहिर की। एसपी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में फर्जी डाक्टरों के द्वारा ग्रामीणों को ठगा जा रहा है और वर्जित दवाएं भी दी जाती है जो गंभीर विषय है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन अगर अनुमति देती है तो बड़े पैमाने पर ऐसे डाक्टरों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी जिससे एक बड़े मामले का उद्भेदन हो सकता है। उन्होंने कहा कि यह भी जांच की जायेगी कि बरामद दवा में कहीं सरकारी अस्पतालों में आपूर्ति की जाने वाली दवा तो नहीं है। हालांकि उन्होंने कहा कि बरामद दवा में कुछ सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध होने वाली दवा है जिसके सोर्स की जानकारी ली जा रही है। बरामद दवा में एमटूटोन टेबलेट, ब्रुफेन, ब्रोडासिलीन ड्राप, एसिलाक 150 बीपी मशीन सहित दर्जनों दवाएं एवं इक्यूपमेंट शामिल था। छापेमारी के समय डा. जयनाथ झा घर पर मौजूद नहीं थे। मौके पर फारबिसगंज एसडीपीओ विकास कुमार, थानाध्यक्ष्ज्ञ सुबोध कुमार ठाकुर छापामारी में शामिल रहे नरपतगंज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा, स्पेशल सेल के एसआई राजन कुमार आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment