Tuesday, February 28, 2012

पीआरएस व शिक्षक की नौकरी एक साथ करने वाला युवक गिरफ्तार

फारबिसगंज(Forbesganj Araria) : पंचायत रोजगार सेवक तथा शिक्षक पद पर एक साथ काम करने वाले एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। एसपी शिवदीप लांडे फारबिसगंज थाना पहुंच कर उक्त पीआरएस सह शिक्षक से पूछताछ की। फारबिसगंज प्रखंड के कुशमाहा पंचायत में पंचायत रोजगार सेवक के पद पर कार्यरत युवक चंद्रानंद यादव ली एकेडमी विद्यालय में शिक्षक पद पर भी हाल ही में योगदान दिया है। सोमवार को स्पेशल सेल पुलिस ने विद्यालय पहुंचकर मैट्रिक परीक्षा के दौरान चंद्रानंद को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। चंद्रानंद ने दावा किया कि उसके द्वारा पूर्व में ही मनरेगा के फारबिसगंज प्रोग्राम आफिस को पीआरएस की नौकरी छोड़ने से संबंधित एक आवेदन दिया है जिसके बाद ही वह ली अकादमी में शिक्षक के पद पर नौकरी के लिए योगदान किया। हालांकि इधर फारबिसगंज प्रोग्राम आफिसर मो. इरशाद आलम ने पीआरएस चंद्रानंद यादव द्वारा इस प्रकार का कोई आवेदन दिये जाने से इंकार किया। कुछ दिन पूर्व ही पुलिस को पूरे मामले से संबंधित एक शिकायत मिली थी जिसके जांच के क्रम में पीओ इरशाद आलम ने चंद्रानंद द्वारा पीआरएस नौकरी छोड़ने अथवा किसी अन्य प्रकार का आवेदन मनरेगा कार्यालय में देने से लिखित रूप से इंकार किया था। जिसके बाद एक साथ दो दो सरकारी नौकरी का लाभ लेने तथा फर्जीवाड़ा के आरोप में उक्त पीआरएस को हिरासत में लिया गया है। ली अकादमी विद्यालय के प्राचार्य शिवनारायण प्रसाद को भी थाना बुलाकर आवश्यक जानकारियां ली गयी। कथित पीआरएस चंद्रानंद यादव फरवरी माह में ही शिक्षक के पद पर योगदान किया था।

0 comments:

Post a Comment