Tuesday, February 28, 2012

मैट्रिक परीक्षा: कदाचार कराते दो अभिभावक पकड़ाए

अररिया : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित मैट्रिक परीक्षा के पांचवे दिन भी जिले के 41 केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। पांचवे दिन सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी अररिया डा. विनोद कुमार ने ग‌र्ल्स हाई स्कूल अररिया परीक्षा केन्द्र पर बाहर से कदाचार करवाने के आरोप में मो. शाहिद व अरशद नामक दो अभिभावक को गिरफ्तार किया। जिसे जुर्माना की राशि भरने के बाद छोड़ दिया गया। इधर परीक्षा के पांचवे दिन गुजरने के बाद परीक्षार्थियों ने राहत की सांस ली है। सोमवार को परीक्षा केन्द्रों पर एसडीओ डा. विनोद कुमार, डीईओ राजीव रंजन प्रसाद, एसडीपीओ मो. कासिम, गश्तीदल दंडाधिकारी विद्यानंद ठाकुर, अनिरुद्ध प्रसाद यादव, नागेन्द्र पासवान, उड़नदस्ता टीम के डीटीओ सदनलाल जमादार, डीआरडीए निदेशक जफर रकीब आदि ने जाकर जायजा लिया।

0 comments:

Post a Comment