Tuesday, February 28, 2012

जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं: शगुफ्ता


अररिया : नेहरू इंस्टीच्यूट आफ इंफारमेशन टेक्नालाजी अररिया के तत्वावधान में पिछले दिनों आयोजित प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में रोजी तबस्सुम तथा सालिम रेजा जूनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार जीता। रविवार को इंस्टीच्यूट में आयोजित प्रमाण पत्र व चेक वितरण समारोह में दोनों को पुरस्कृत किया गया। रविवार को आयोजित समारोह का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस मौके पर श्रीमती अजीम ने कहा कि जिले में प्रतिभा की कमी नही है। बस जरूरत है उसे उभारने की। वहीं इस अवसर पर मौलाना मजहरूल हक अरबी व फारसी विश्वविद्यालय पटना के डा. सैय्यद इब्राहिम व कुल हिन्द आईम-ए मसाजिद काउंसिल के राज्य महासचिव मो. मिसबाहउद्दीन, इंस्टीच्यूट के शाखा निदेशक मो. गालिब ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
समारोह में सीनियर वर्ग में रोजी तबस्सुम को प्रथम 5 हजार, कुमार खुशहाल को द्वितीय ढाई हजार तथा आनंद राज को तृतीय पुरस्कार के रूप में पंद्रह सौ रुपये का चेक दिया गया। जबकि जूनियर वर्ग में सालिम रेजा को प्रथम, खूशबू प्रवीण को द्वितीय तथा यशव‌र्द्धन को तृतीय पुरस्कार की राशि दी गई। इस मौके पर टाप 10 प्रतिभागियों को जूनियर व सीनियर वर्ग का एक्सीलेंट प्रमाण पत्र व दो-दौ सौ रुपये का पुरस्कार दिया गया। मंच संचालन मसीहउद्दीन शाजी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य जावेद आलम ताजी ने किया। मौके पर किशनगंज विधायक अख्तरूल ईमान, कटिहार मेडिकल कालेज के चेयरमेन अहमद अशफाक करीम, विजय कुमार, प्रशांत राय, डा. आसिम, श्वेता कुमारी, रामशरण मंडल आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment