Tuesday, February 28, 2012

अररिया में भी पकड़ाया उम्र दराज मैट्रिक परीक्षार्थी


अररिया : नवोदय, मौलवी, फोकानियां के बाद अब मैट्रिक परीक्षा में कम उम्र दर्शाकर परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों का भंडाफोड़ हुआ है। छपरा जिला में की गई कार्रवाई के बाद सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा का जायजा लेने के दौरान सात ओवर एज परीक्षार्थियों को चिन्हित किया है। इससे अररिया में भी उम्रघोटाले का पर्दाफाश हुआ है। सभी चिन्हित ओवरएज परीक्षार्थियों की सूची बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को भेजा जा रहा है। इसकी पुष्टि डीईओ श्री प्रसाद ने की है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को डीईओ ने परीक्षा केन्द्र मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल तथा आदर्श मवि कुकुड़वा में जाकर कुल सात ओवर एज मैट्रिक परीक्षार्थियों को चिन्हित किया। डीईओ श्री प्रसाद ने बताया कि मोहिनी देवी परीक्षा केन्द्र पर हाईस्कूल सिमराहा के छात्र पंकज कुमार (15.3.1994) व पप्पू कुमार (4.7.95) तथा आदर्श मवि कुकुड़वा केन्द्र पर तेजनारायण यादव कन्हैली उवि के परीक्षार्थी क्रमश: अर्चना सिंह (01.2.92), अंजनी कुमारी (2.1.94), अंजना कुमारी (12.6.93), परिणीता (16.5.92), तथा इसा सुबोधिनी (16.7.91) को नामित किया गया है। डीईओ ने बताया कि इन सब परीक्षार्थियों का मेडिकल जांच कराने का अनुरोध विभाग से किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि मेडिकल जांच के बाद ओवर एज प्रमाणित होने पर फार्म भरने वाले विद्यालय पर कार्रवाई की जायेगी।

0 comments:

Post a Comment