Sunday, April 8, 2012

तूफान से एसएसबी कैंप भी हुआ क्षतिग्रस्त


कुर्साकांटा (अररिया) : शुक्रवार को आये भीषण तूफान एवं ओलावृष्टि से प्रखंड क्षेत्र में जहां फसलों को भारी क्षति पहुंची है वहीं बटराहा डूब्बा टोला एसएसबी कैंप को भी तहस-नहस कर दिया। अचानक आए इस तूफान से कैंप का मोर्चा शेड, भ्यू प्वाइंट, जेनरेटर सेट आदि क्षतिग्रस्त हो गया। कैंप के सहायक सेनानायक सुरेश कुमार ने बताया कि तेज आंधी एवं ओलावृष्टि के कारण कैंप के जवानों का तंबू उखड़ गया जिससे उसे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लैलोखर के सेनानायक अजय यादव ने भी तूफान से काफी क्षति होने की बातें कही। इस तूफान के कारण गेहूं के साथ-साथ गन्ने के फसलों को काफी नुकसान हुआ है। शनिवार को अंचलाधिकारी विजय शंकर सिंह एवं बीडीओ पृथ्वी नाथ पांडे के द्वारा क्षेत्र का दौरा कर इस तूफान से हुयी क्षति का आकलन कर रिपोर्ट तैयार किया गया। अंचालाधिकारी ने बताया कि कुआंड़ी भूमी पोखर के पास सबसे अधिक फसलों की क्षति हुई है।

0 comments:

Post a Comment