Sunday, April 8, 2012

उद्योगपतियों को नहीं गरीबों को मिलनी चाहिए जमीन : पीबी राज

रानीगंज (अररिया) : उद्योगपतियों को नहीं गरीबों को जमीन दो जो उसे जोत सके। उक्त बातें जन सत्याग्रह के नायक पीबी राज गोपाल ने शनिवार को रानीगंज लाल जी उच्च विद्यालय के प्रागंण में आयोजित जन सभा में कही। संवाद यात्रा के दौरे पर पहुंचे राजगोपाल ने कहा कि जल, जंगल और जमीन देश की जनता के अधीन होना चाहिए। विकास बिहार के तत्वावधान में आयोजित इस बैठक में विभिन्न गांवों से खेतिहर मजदूर एवं कामगार स्त्री-पुरुष इस गांधी वादी नेता को सुनने एवं उनके उद्देश्य को जानने पहुंचे थे। देश के विभिन्न प्रांतों में जन-जन से संवाद स्थापित कर जन सत्याग्रह के प्रमुख मुद्दों से अवगत कराना यात्रा का मुख्य उद्देश्य था। प्रत्येक भूमिहीनों को भूमि देने, आदिवासियों की जन भूमि का स्वामित्व प्रदान करने, प्रत्येक बेरोजगार के लिए आजीविका का सैद्धांतिक अधिकार प्रदान करने एवं आजीविका के मुख्य श्रोत जल जंगल और जमीन एवं पहाड़ पर स्थानीय समुदाय का वैधानिक अधिकार दिये जाने की मांग जन सत्याग्रह मंच से उठायी गयी। मांगों के पूरा नहीं होने पर पूरे देश से 2 लाख लोगों को दिल्ली कूच करने का भी आह्वान किया। पूरे देश की यात्रा पर निकले इस काफिले में छत्तीसगढ़ से सीताराम जी, मनिपुर श्री कांत, आंध्र प्रदेश से रवि बद्री, यूपी से नीना शमा, केरल से शंकर नारायण, बिहार प्रतिनिधि के रूप में हरि नारायण सहित दर्जनों लोग थे।

0 comments:

Post a Comment