अररिया : जिले के शहरों में तकरीबन बीस हजार वाहन हैं, लेकिन पार्किंग स्थल एक भी नहीं। किसी बैंक या सरकारी दफ्तर के पास चले जाइये, वहां खड़े वाहनों से हर वक्त जाम की स्थिति रहती है। अररिया में काली मंदिर चौक से बर्मा सेल के बीच सारे वाहन सड़क पर ही लगते हैं। लिहाजा लोगों को आवागमन में बाधा पहुंचती है तथा दुर्घटनाओं की आशंका हमेशा बनी रहती है।
विदित हो कि देश के कई शहरों में मल्टी स्टोरी पार्किंग की व्यवस्था के माध्यम से न केवल सरकारी राजस्व बढ़ा है, बल्कि हादसे भी कम हुए हैं।
0 comments:
Post a Comment