Sunday, April 8, 2012

लोक संवाद से सुलझा भू-विवाद का मामला


अररिया/रेणुग्राम : सिमराहा थाना क्षेत्र के औराही हिंगना पूर्वी में वर्षो से चल रहे भूमि विवाद का मामला शुक्रवार को पुलिस ने लोक संवाद के माध्यम से सूलझा लिया है। लोक संवाद की बैठक सिमराहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में दोनों पक्षों के दो सौ से अधिक ग्रामीणों ने भाग लिया। बैठक में दोनों पक्षों के लोगों ने लिए गये निर्णय का स्वागत किया है।
बैठक की जानकारी देते थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि सर्वे में सकलदीप गुप्ता की 16 एकड़ 12 डिसमिल जमीन बिहार सरकार के नाम से हो गयी थी। उक्त जमीन चंद्रा हांसदा समेत तीन लोगों के नाम बंदोबस्त हो गयी। लेकिन जमीन मालिक ने न्यायालय में मुकदमा दर्ज कर दिया। मुंसिफ कोर्ट पूर्णिया ने जमीन मालिक के पक्ष में निर्णय सुनायी। निर्णय आने के बाद सकलदीप गुप्ता पड़ोस के ही कुछ मलदहिया बिरादर के हाथों जमीन बेच दी। जमीन पर कब्जा को लेकर दोनों पक्षों के बीच कई बार खूनी विवाद का रूप भी धारण किया। अंत में पुलिस एवं प्रशासन के कुछ अधिकारियों ने हस्तक्षेप कर मामले को सुलझा लिया गया है। बताया जा रहा है कि चंद्रा हांसदा एवं अन्य को दूसरे जगह सरकार द्वारा बंदोबस्ती की जमीन उपलब्ध करायी जायेगी। यह आश्वासन फारबिसगंज एसडीओ ने भी दे रखी थी।

0 comments:

Post a Comment