Tuesday, April 10, 2012

पं. झावर की सारंगी कीधुन पर मुग्ध हुए श्रोता



अररिया : प्राचीन कला केंद्र चंडीगढ़ से मान्यता प्राप्त स्थानीय सुर संगम संगीत महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव समारोह रविवार को धूमधाम से मनाया गया। स्थानीय जिला परिषद कार्यालय सभागार में रविवार की देर संध्या संगीत समारोह की शुरूआत मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार महथा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर डीडीसी श्री महथा ने संगीत को जीवन की अनिवार्यता बताते हुए कहा कि शास्त्रीय अनिवार्यता बताते हुए कहा कि शास्त्रीय संगीत लोगों के दिन को छू लेता है। उन्होंने कालेज व कालेज के निदेशक मणीन्द्रनाथ झा के कार्यो की भूरिभूरि प्रशंसा की।
वार्षिक संगीत समारोह में अंतराष्ट्रीय सारंगी वादक पंडित भेरू लाल झावर ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं पूर्णिया के तबला वादक मुकेश कुमार झा के तीन ताल लहरा पर खूब तालियां बजी। जबकि हारमोनियम पर पूर्णिया के भोले शंकर झा ने राग जोगकौंस पर सुमधुर संगीत प्रस्तुत किया। गजल गायक संजय कुमार मिश्रा के द्वारा प्रस्तुत किए गए गजलों पर उपस्थित श्रोताओं ने आनंद उठाया। मौके पर महा विद्यालय के निदेशक मणीन्द्रनाथ झा, छात्र गोपाल कुमार यादव, मिथिलेश कु. मंडल ने भजन पेश किया। जबकि निधी प्रिया व प्रियंवदा कुमारी ने शास्त्रीय गायन प्रस्तुत कर श्रोताओं का मन मोह लिया। इससे पूर्व सरस्वती वंदना वैष्णवी व वैभवी तथा स्वागत गीत शालिनी कुमारी ने प्रस्तुत किया। मंच संचालन योगेश कुमार झा ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम मंचाध्यक्ष के रूप में रमण झा मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment