Monday, April 9, 2012

शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यशाला

अररिया : राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत उच्च विद्यालयों के विद्यालय प्रबंधन तथा विकास समिति के सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन रविवार को आदर्श मवि ककुड़वा में किया गया। इस कार्यशाला का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रशिक्षण में जिले के सभी उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, वरीय शिक्षक, लिपिक व स्थानीय जन प्रतिनिधि ने भाग लिया। उद्घाटन सत्र के दौरान अपने संबोधन में डीईओ श्री प्रसाद ने कहा कि शिक्षा के सर्वव्यापीकरण के लिए ही भारत सरकार ने राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की शुरूआत की है। उन्होंने इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन को ठीक ढंग से चलाने के लिए मूल मंत्र भी बताये। वहीं प्रशिक्षक के रूप में डा. तौहिद व नवकांत झा ने आरएमएसए के संबंध में शिक्षकों को बिंदुवार जानकारी दी। प्रशिक्षण को सफल बनाने में असरार हसन, मुजफ्फर आलम, अशोक झा आदि का योगदान सराहनीय रहा।

0 comments:

Post a Comment