Monday, April 9, 2012

लूट कांड का उद्भेदन, तीन बदमाशों की तलाश जारी



फारबिसगंज (अररिया) : अररिया न्यायालय में आत्मसमर्पण कर चुके विगत दिनों फारबिसगंज नगर स्थित इंडेन रसोई गैस के वितरक पद्म गैस एजेंसी के कर्मियों से 95 हजार के लूटकांड एवं मेला शेड निवासी सुशील भंसाली हत्याकांड के आरोपी जुल्फी इलियास उर्फ निहाल की फारबिसगंज पुलिस ने दो दिनों के रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की। वहीं पूछताछ को लेकर रविवार को फारबिसगंज थाना पहुंचे एसपी शिवदीप लांडे ने उक्त लूट मामले का उद्भेदन करते हुए बताया कि रिमांड पर लिए गए निहाल ने लूटकांड में शामिल होने की बात स्वीकारते हुए इस कांड में मंतोष मांझी, अरशद एवं राकेश पटेल की संलिप्तता होने की बात कही है। कहा कि लूटकांड के अन्य तीन आरोपी नेपाल भाग चुके है। इसकी गिरफ्तारी को लेकर नेपाल पुलिस से भी संपर्क साधा जा रहा है। वही इनकी जल्द गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है। श्री लांडे ने बताया सुशील भंसाली हत्याकांड एवं लूटकांड के आरोपी निहाल पुलिसिया दबिश के कारण अररिया न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था। कहा कि निहाल से अभी और पूछताछ की जा रही है। इस दौरान एसडीपीओ विकास कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर एसएन चौधरी तथा थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ठाकुर भी उपस्थित थे। गौरतलब हो कि लूट के आरोपी निहाल जहां जुम्मन चौक निवासी है, वही मंतोष अस्पताल रोड, अरशद रामपुर गांव का तथा राकेश पटेल मटियारी पंचायत का निवासी बताया गया है।

0 comments:

Post a Comment