Sunday, February 27, 2011

मैट्रिक परीक्षा: अब तक 88 निष्कासित

फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज अनुमंडल मुख्यालय में विगत 23 फरवरी से जारी मैट्रिक परीक्षा में शनिवार तक कुल 88 परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया है। वहीं करीब चार दर्जन अभिभावक भी नकल करवाने के आरोप में धराये हैं। वहीं कई शिक्षकों, केंद्राधीक्षकों, उपकेंद्रोधीक्षकों पर भी गाज गिरी है। अनुमंडलाधिकारी जीडी सिंह के द्वारा की गयी कार्रवाई से परीक्षा केंद्रों पर हड़कंप मच गया है। अब तक निष्कासित कुल छात्रों में 47 छात्र व 41 छात्राएं शामिल हैं। वहीं जीरा देवी शीतल साह महिला महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर हिंदी की परीक्षा को रद कर दिया गया है। अब तक सबसे अधिक परीक्षार्थियों का निष्कासन महिला महाविद्यालय से ही किया गया है जिनमें 30 परीक्षार्थी शामिल हैं। परीक्षा के पहले दिन बुधवार को 2, गुरूवार को 19, शुक्रवार को 37 तथा शनिवार को 30 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया है। जानकारों की मानें तो पिछले पांच वर्षो के दौरान सबसे अधिक परीक्षार्थियों को निष्कासन का मुंह इस बार देखना पड़ा है।

0 comments:

Post a Comment