Monday, February 28, 2011

रेल बजट पर सांसद ने जताया क्षोभ

फारबिसगंज(अररिया) : केंद्रीय रेल मंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट में क्षेत्र की अनदेखी किये जाने पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने क्षोभ व्यक्त किया है। रविवार को रेल सलाहकार समिति के सदस्य सह सांसद के रेल प्रतिनिधि विनोद कुमार सरावगी के हवाले से उन्होंने कहा है कि अररिया संसदीय क्षेत्र में रेल सेवाओं के विस्तार एवं यात्री सुविधाओं में की गयी उपेक्षा को बर्दास्त नहीं किया जायेगा। सांसद ने कहा कि क्षेत्र की विभिन्न लंबित परियोजना को पूर्ण करने तथा नयी ट्रेनों के परिचालन के लिए उन्होंने रेल मंत्री को पत्र भी भेजा था लेकिन ममता बनर्जी द्वारा उसे नजरअंदाज कर दिया गया। बताया कि फारबिसगंज सहरसा अमान परिवर्तन में विलंब, अररिया गलगलिया तथा अररिया सुपौल नयी रेल लाईन का निर्माण, इंटरसिटी एक्सप्रेस और आम्रपाली का विस्तार जोगबनी तक करने सहित नयी रेल गाड़ियों के परिचालन संबंधित मुद्दों को लेकर पूरक बजट में वे रेलमंत्री पर दबाव बनाएंगे।

0 comments:

Post a Comment