Sunday, February 27, 2011

सीमांचल की अनदेखी पर भाजपा का धरना

अररिया : रेल बजट में सीमांचल की अनदेखी के खिलाफ शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कोर्ट रेलवे स्टेशन पर एक दिवसीय धरना दिया। धरना का नेतृत्व जिलाध्यक्ष आलोक कुमार भगत कर रहे थे। धरना के उपरांत कार्यकर्ताओं ने पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन डीआरएम कटिहार के माध्यम से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सौंपा तथा अविलंब कार्रवाई की मांग की। धरना पर बैठे सदस्यों ने कहा है कि बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र में नयी गाड़ी और कोई सुविधा नहीं देकर रेल मंत्री ने क्षेत्रवाद का परिचय दिया है। वक्ताओं ने कहा कि रेलमंत्री ने न केवल सीमावर्ती क्षेत्र बल्कि संपूर्ण बिहार की उपेक्षा की है। उन्होंने आम्रपाली एक्सप्रेस एवं कटिहार पटना इंटरसिटी ट्रेन का जोगबनी तक विस्तार करने, देश के प्रमुख शहरों तक जाने के लिए जोगबनी से ट्रेन चलाने तथा अररिया, सुपौल भाया भरगामा नई रेल परियोजनाओं को शीघ्र चालू करवाने की मांग की है। इस अवसर पर सुरेन्द्र झा, संजय अकेला, विकास झा, अनिल श्रीवास्तव, नवीन कुमार, विजय जैन, जगदीश झा, मुन्ना कुमार, निरंजन पांडेय, जगदीश चौधरी, निशांत, प्रदीप, रूपेश, फिरदौस, अरविंद, चंद्रशेखर आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment