Tuesday, March 1, 2011

ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित बैंकों की सुरक्षा पुलिस के लिए सिरदर्द


जोकीहाट (अररिया) : लगता है हरदार बैंक लूट कांड से पुलिस ने कोई सबक नहीं ली है। अब भी उक्त बैंक की सुरक्षा चौकीदार के जिम्मे ही है। उधर, चार दिनों के बाद भी लूट मामले में पुलिस अबतक अपराधियों का अता-पता नहीं ढूंढ पाई है। अब भी बैंक कर्मी व ग्राहक काफी भयभीत हैं। हालांकि ग्राहकों का कामकाज अब पहले की भांति निपटाया जा रहा है। लेकिन घटना के बाद भी एसबीआई हरदार ब्रांच में लाठीधारी चौकीदार ही तैनात हैं। ऐसा ही कमजोर सुरक्षा तंत्र सेंट्रल बैंक गैरकी, इलाहाबाद बैंक, जोकीहाट, बैंक आफ बड़ौदा, तारण आदि की भी है। यहां सुरक्षा के नाम पर महज खानापूर्ति ही हो रही है। जो भी हो ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित बैंकों की सुरक्षा पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई है।

0 comments:

Post a Comment