Tuesday, March 1, 2011

पारदर्शिता के साथ पंचायत चुनाव निपटाने का डीएम ने दिया निर्देश


अररिया सू: पंचायत चुनाव को ले जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी एम सरवणन ने सभी निर्वाची, सहायक निर्वाची पदाधिकारी तथा कोषांग प्रभारी को कई सख्त निर्देश दिये हैं। अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्होंने पंचायत चुनाव में पारदर्शिता और विधि-व्यवस्था को प्राथमिकता में रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी बीडीओ केा पंचायतवार बदमाशों की सूची तैयार कर एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने इसके लिए बीडीओ को पंचायत सचित, चौकीदार व पीआरएस से भी मदद लेने को कहा है। उन्होंने दोनों एसडीओ को असमाजिक तत्वों के विरुद्ध धारा 107 व 109 के तहत कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है। मतदाता सूची की समीक्षा के दौरान डीएम श्री सरवणन ने बीडीओ को सुधार करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। वहीं उन्होंने स्पष्ट किया है कि मुखिया के आवास के पास कोई भी बूथ नहीं बनाये जायेंगे। उन्होंने अधिकारियों को ईमानदारी से दायित्वों का निर्वहन करने की सलाह दी तथा कहा कि तभी चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होगा।

0 comments:

Post a Comment