Wednesday, March 2, 2011

गैस की किल्लत से उपभोक्ताओं को परेशानी


फारबिसगंज, (अररिया) : शादी विवाह के लगन के मौके पर रसोई गैस की किल्लत से उपभोक्ताओं को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय इंडेन गैस विक्रेता के पुस्तकालय रोड कार्यालय के बाहर लंबी कतार में खड़े उपभोक्ताओं ने रोष भरे लहजे में बताया कि वे कई दिनों से कार्यालय का चक्कर लगा रहे है लेकिन विक्रेता द्वारा लोड पहुंचने पर आपूर्ति देने की बात कह कर पल्ला झाड़ लिया जाता है।
इस संबंध में इंडेन गैस के प्रबंधक ने बताया कि कंपनी द्वारा प्रतिमाह कम लोड भेजे जाने के कारण ही आपूर्ति की समस्या बनी हुई है। प्रतिमाह जहां 35 ट्रक लोड की आवश्यकता है वहां कंपनी द्वारा महज 20 या 22 ट्रक लोड ही यहां भेजी जा रही है जिसके चलते नियमित आपूर्ति में व्यवधान उत्पन्न हो गया है।

0 comments:

Post a Comment