Wednesday, March 2, 2011

शांतिपूर्ण माहौल में सीबीएसई की परीक्षाएं शुरू

फारबिसगंज, (अररिया) : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली द्वारा संचालित वर्ष 2011 के दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं फारबिसगंज के श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर और मिथिला पब्लिक स्कूल केंद्रों पर शांतिपूर्ण तथा कदाचार मुक्त वातावरण में मंगलवार को आरंभ हुई। पहले दिन दसवीं के उर्दू विषय तथा बारहवीं के भौतिक शास्त्र विषय की परीक्षा हुई। श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक शंभू शरण तिवारी ने बताया कि इस केंद्र पर दसवीं के 81 तथा बारहवीं के 346 परीक्षार्थी है जो स्थानीय मिथिला पब्लिक स्कूल तथा अररिया आरएस अवस्थित मोहिनी देवी मेमोरियल विद्यालय के छात्र छात्राएं है। इस केंद्र पर शहरी विकास विभाग के कनीय अभियंता परमानंद पासवान दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त है। वहीं एमपीएस की प्राचार्या सह केंद्राधीक्षक पुतुल मिश्र ने जानकारी दी कि उनके केंद्र से स्थानीय विद्या मंदिर, अररिया पब्लिक स्कूल, अररिया तथा जवाहर नवोदय विद्यालय अररिया के परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे है। पहले दिन मंगलवार को दसवीं के 110 तथा बारहवीं के 135 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इस केंद्र पर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी नुनुलाल चौधरी बतौर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं।

0 comments:

Post a Comment